गया के वजीरगंज प्रखंड के बुधौल गाँव में बुधवार की रात फ़ूड पॉइजनिंग से कुल 55 लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों में 16 बच्चा और 13 बच्ची साथ ही 17 युवक और 13 महिलाएं शामिल हैं। सभी को फिलहाल मगध मेडिकल अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए लाया गया है। मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि भर्ती सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल बेहतर है।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-55-people-ill-from-food-poisoning-1912436.html