यूपी के वाराणसी में ढह गया एक 60 साल पुराना मकान और इसके मलबे में दब गईं 50 साल की रुखसाना बेगम। NDRF मौके पर पहुंची और 2 घंटे की मेहनत के बाद महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। ये उसी वक्त का वीडियो है जिसे देख कर किसी का भी दिल दहल सकता है।
फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज कल रहा