उन्नाव में मियांगज कस्बे का शाही फाटक शनिवार को ढहा दिया गया। बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर बने मुगलिया सल्तनत की निशानी 400 साल पुराने फाटक को गिराने के लिए सुबह से पांच जेसीबी लगाई गईं। सड़क चौड़ी करने के लिए प्रशासन को इस ऐतिहासिक फाटक की बलि चढ़ानी पड़ी।