Kuldeep Yadav Cleans Bowled JP Duminy for 12. Superbly done by Kuldeep. He bowls a flatter ball that shoots through low, Duminy is caught on the crease and he is cleaned up. Camping on the back foot has cost South Africa here.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह मैचों की सीरीज के पहले मैच में डरबन के किंग्सटन मैदान में दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन लंबी साझेदरी बनते बनते रह गई. 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने जे पी डुमिनी को बोल्ड आउट कर दिया. डुमिनी 18 गेदों पर 12 रन ही जोड़ सके.