Bhuvneshwar to Thirimanne. The first ball produces a wicket as Thirimanne plays on to his stumps. He was cramped for room on that occasion. Was that another no ball. Replays inconclusive. The view was blocked. Further replays suggest that Bhuvi had some part of his foot behind the crease. Bhuvi does get his wicket.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे सीरीज की पहला मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। टीम इंडिया को 112 रन पर समेटने के बाद श्रीलंका ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं और जीतने के लिए अब बस 94 रन की दरकार है। फिलहाल क्रिच पर उपल थरंगा 15* और एंजिलो मैथ्यूज 0* पर खेल रहे हैं।