India vs South Africa 3rd Test : KL Rahul OUT for 16, Vernon Philander strikes | वनइंडिया हिंदी

Views 7

KL Rahul doesn't last long on the second day, getting a thick edge to du Plessis in the slips while tentatively pushing a length delivery that moves away outside off. Philander gets the early breakthrough on the third day. KL Rahul! He won't be pleased with himself when he sees the replay. Credit to Philander for teasing the batsman with an outswinger but Rahul should have left that alone. He fell for the trap, chased the ball and edged it behind to the slip cordon. South Africa needed the wicket.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 19 ओवर में दो विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं। मुरली विजय 13* और चेतेश्वर पुजारा 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेहमान टीम ने प्रोटियाज पर 44 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं।केएल राहुल (16) अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए और फिलेंडर की गेंद पर स्लिप में फाफ डू प्लेसी को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। याद हो कि दूसरे दिन टीम इंडिया को पहला झटका पार्थिव पटेल (16) के रूप में लगा, जिन्हें फिलेंडर ने मार्करम के हाथों कैच आउट कराया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS