Jasprit Bumrah was the star with his maiden five-wicket haul that has allowed India to restrict South Africa’s lead to just seven runs. Murali Vijay and Cheteshwar Pujara have looked in good touch but India will be aiming to set South Africa a target in excess of 200 on a pitch that is assisting the fast bowlers prodigiously. India’s batting, which has been put under severe pressure in this series, will be determined to put up one solid effort for the last time in this Test series
विराट सेना के पास एक बार फिर से अफ्रीका को धुल चटाने का अवसर मिला है | टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की जंग में पिच हर पल अपना रंग बदल रही है. सभी इसे सबसे मुश्किल पिच बता रहे हैं. पुजारा तो 187 रनों को 300 के बराबर बता रहे हैं. तो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कह रहे हैं कि आईसीसी ऐसी पिच बनाने की अनुमति न दे. पहली पारी में टीम इंडिया 187 रनों पर ढेर हो गई तो दूसरी पारी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने अफ्रीका को नाकों चने चबा दिए. पूरी टीम को 194 रनों पर ढेर कर दिया. अफ्रीका को सिर्फ 7 रनों की मामूली बढ़त मिली.