Virat Kohli was dismissed cheaply for just 2 in Wellington on Friday by debutant Kyle Jamieson extending a rare lull in the batsman's stellar career. Throughout the ongoing New Zealand tour, Kohli has managed to score just a single fifty across 8 innings in all 3 international formats.Since hitting 136 vs Bangladesh in November 2019, Kohli has now failed to touch the 3-figure mark in 19 international innings on the trot. .
भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। रन मशीन के नाम से प्रसिद्ध कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन सात गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने। कोहली की खराब फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने तीनों प्रारूपों की पिछली 19 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है।
#INDvsNZ #1stTest #ViratKohli