18 million, That's the projected figure for unemployment in India in 2018. It's a worrying picture, especially for a Modi Govt that came to power promising to create 1 crore jobs after the UPA's reign of "jobless growth". But now, attempting to finally start delivering on PM Narendra Modi's electoral promises. The country's Union Budget 2018 is going to be presented on February, Watch this video to know what Indian Youth from Arun Jeitley.
साल 2018 का बजट पेश होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं | सबके मन में यही सवाल है कि इस बार मोदी सरकार के खजाने से आम जनता, कारोबारियों, गृहणियों, स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास निकलेगा या नहीं| खासकर देश के युवाओं को इस बार के बजट से ढेरों उम्मीदें हैं | आपको बता दें की मोदी सरकार रोजगार के मोर्चे पर उतनी सफल अभी तक दिखाई नहीं दी है और युवाओं में खासतौर पर इसको लेकर रोष है. हालांकि हाल में ही सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं और इनके जरिए बड़े पैमाने पर नौकरियां दिलाने का भरोसा भी जताया है| आज हम सड़कों पर युवाओं से पूछने गये की वो इस बजट से क्या ख़ास चाहते हैं | लोगो ने क्या कहा जानेनें के लिए देखें ये वीडियो |