In Union Budget 2018, Maternity leave is increased and it is increased to 26 weeks, earlier it was of 12 weeks. This will definitely lead as the beneficial decision made by the government for the working ladies in the country. Union Budget 2018 Jaitley announces special scheme for Farmers. The Finance Minister says that APMCs will be linked with ENAM.
मोदी सरकार की तरफ से वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट 2018 पर पहली बार हिंदी में भाषण दे रहे हैं.. बजट की बात की जाए तो सरकार पूरी तरह से इसे आम जन का बजट बनाने की कोशिश में लगी है.. किसानों से लेकर छोटे व्यपारियों और मध्यम वर्गीय लोगों की कई उम्मीदों को पूरा करने में सरकार जुटी है...बजट में मैटरनिटी लीव की समय सीमा को बढ़ाया गया है.. 12 हफ्ते की मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर 26 हफ्ते की लीव में बदल दिया गया है.