hapur husband gave triple talaq to his wife for asking money
देश में 3 तलाक को लेकर लोकसभा में बिला पास हो गया है और राज्यसभा में इसे पास कराने की कवायद चल रही है। केंद्र सरकार तीन तलाक के खिलाफ नियम लाने को प्रतिबद्ध है और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन हालात ये हैं कि तीन तलाक को लेकर लोगों की मानसिकता बदलने का नाम ही नहीं ले रही है। इतनी सख्ती के बाद भी लोग तीन तलाक देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ट्रिपल तलाक का ताजा मामला यूपी के जनपद हापुड़ से सामने आया है। यहाँ सिटी कोतवाली क्षेत्र में जब महिला ने अपने पति से खर्चे के लिए रूपये मांगे तो उसे खर्चे के बदले पत्नी को तीन तलाक दे दिया।