Triple talaq issue divorced wife in court room in Gonda Uttar Pradesh II तीन तलाक

Hindustan Live 2018-02-16

Views 233

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से तीन बार तलाक बोले जाने को गलत ठहराने के दूसरे दिन ही सोमवार को कचहरी परिसर में एक शौहर ने अपनी बीवी को तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया। तलाक, तलाक, तलाक बोलने के बाद शौहर दुधमुंही बच्ची को भी मां की गोद में ही छोड़ कर चला गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वो बाहर जा चुका था।

पीड़िता के पिता मसीउललाह अंसारी के मुताबिक दामाद और बेटी के बीच मामूली विवाद और दहेज उत्पीड़न को लेकर सीजेएम और गुजारे भत्ते का एक मुकदमा चल रहा था। इसी में सोमवार को दोनों की पेशी थी। घर से मियां-बीवी साथ-साथ आये और यहां आकर उसकी पुत्री रूकैया खातून को तलाक दे दिया। भरी कचहरी में तलाक की खबर पर भारी संख्या में लोग और वकील मौके पर पहुंचे। इस दौरान शौहर मौका पाकर कचहरी से चला गया। अप्रत्याशित रूप से हुये इस घटनाक्रम से सब अवाक रह गये।

http://www.livehindustan.com/news/Gonda/article1-Divorced-wife-in-court-in-Gonda--788050.html

Share This Video


Download

  
Report form