On the auspicious occasion of Makar Sankranti, there is a tradition of flying kites. On this day, kite festival is organised, different types, designs of kites appears everywhere in the market which is great fun for children and elders both. Different designs of kites make trend every year. Flying Kites on Makar Sankranti is not just a tradition, but there are many types of health benefits also behind it. Check out this video to know what is the connection between Makar Sankranti and Kites.
मकर संक्राति के दिन पतंग उड़ाने की भी परंपरा है । इस दिन बाजार में कई तरह के पतंग बिकते हुए नजर आते है, जिसे बच्चे या बड़े सभी बड़े शौक से उड़ाते है । मकर संक्राति पर पतंग उड़ाने की परंपरा ऐसी की कई दिग्गज नेता भी इस दिन पतंग उड़ाने की परंपरा को नहीं भूलते । मकर संक्राति के दिन पतंग उड़ाना न सिर्फ एक परंपरा है बल्कि इसके पीछे कई तरह के स्वास्थय लाभ है । आइए जानते है मकर संक्रांति और पतंग की बीच क्या कनेक्शन है ।