According to Hindu calendar, the festival of Makar Sankranti will be celebrated on Wednesday, not 14 but 15 January. According to Jyotishacharya, the sun will enter Capricorn at 2.21 pm on the late night of 14 January. For this reason, this festival will be celebrated on January 15 at Sunrise Vyapini Tithi. The entry of Sun into Capricorn is called Makar Sankranti. This year, on the Makar Sankranti, the Sun and Mercury are together making Budhaditya Yoga. Apart from this, due to being Uttaraphalguni Nakshatra, an auspicious yoga named Vardhman is being formed.
मकर संक्रांति का पर्व हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस बार 14 नहीं 15 जनवरी बुधवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार 14 जनवरी की देर रात 2 बजकर 21 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा। इस कारण सूर्योदय व्यापिनी तिथि में यह त्योहार 15 जनवरी को मनेगा। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश को ही मकर संक्रांति कहते हैं। इस साल मकर संक्रांति पर सूर्य और बुध एक साथ होने से बुधादित्य योग बना रहे हैं। इसके अलावा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र होने से वर्धमान नाम का एक शुभ योग और बन रहा है।
#MakarSankranti2020 #MakarSankrantiShubhYog #MakarSankrantiRashi