Indian cricketer Yuvraj Singh hits 50 in Syed Mushtaq Ali T20 tournament Trophy. The inning of Yuvraj Singh made his fans amazed and happy. He is out of National team since a long time. Firstly it was told that he failed to pass yo-yo test and this is the reason, for not taking him in team. But recently Yuvi passed the Yo-Yo test, but still he didn't got chance in ODI team against South Africa. Young and new players were chosen over him. Know in detail about the latest inning of Yuvraj Singh and Suresh Raina, watch video.
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह सैयद मुश्ताक़ अली ट्राफी के कारण एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है. दरअसल युवी ने इस टूर्नामेंट में पंजाब की टीम की तरफ से खेलते हुए दिल्ली की टीम के ख़िलाफ़ अर्धशतक जड़ा. यूवी की इस पारी ने उनके फैंस में ख़ुशी और जोश भर दिया. युवी बीते कई दिनों से यो-यो टेस्ट पास कर टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश में थे और हाल ही में उन्होंने यह टेस्ट पार भी कर लिया, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच में मौका नहीं मिला.