PM Modi meets, interacts with school children. Prime Minister Narendra Modi was greeted by school children in Lakshadweep’s Kavaratti on his arrival on Tuesday. The Prime Minister met the children and interacted with them. Prime Minister Narendra Modi on Tuesday chaired a review meeting to take stock of the aftermath of Cyclone Ockhi in Lakshadweep. The Prime Minister will also review the status of relief operations in Kanyakumari and Thiruvananthapuram.
चक्रवाती तूफान ओखी से हुई तबाही की स्थित का जायजा लेने पीएम नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने समीक्षा बैठक की. पीएम यहां इस तूफान से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं... सोमवार को गुजरात और हिमाचल में चुनावी नतीजे आने के बाद पीएम मोदी सोमवार देर रात कर्नाटक के मैंगलोर पहुंचे थे. पीएम नरेंद्र मोदी मैंगलोर से ही लक्षद्वीप के लिए रवाना हुए. लक्षद्वीप जाने से पहले मैंगलोर के लोगों का उन्होंने बेहतरीन स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री इस दौरान अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते दिखे... इस दौरान नरेंद्र मोदी की एक और तस्वीर सामने आई जिसमें वो स्कूल के बच्चों से मुलाकात कर रहे हैं... इस मुलाकात के दौरान नरेंद्र मोदी काफी खुश दिखे और बच्चों के साथ मुस्कुराते हुए भी दिखे.. मोदी की बच्चों के साथ ये तस्वीर आम है.. मोदी को बच्चे पसंद हैं और बच्चों को मोदी भी तभी तो देखिए कैसे बच्चों से बात कर रह रहे हैं और मोदी उनसे बात करके भी काफी खुश हैं... बता दें कि नवंबर के आखिर और दिसंबर के आरंभ में चक्रवाती तूफान 'ओखी' ने केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई थी. प्रधानमंत्री ने इस दौरान चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति पर निरंतर नजर रखी. इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित प्राधिकरणों और अधिकारियों से गहन बातचीत की थी.