Benjamin Netanyahu flies a kite with PM Narendra Modi in Gujarat. Netanyahu, along with his wife Sara and PM Modi, could be seen holding the strings of a kite. Being the good host that he is, PM Modi is seen helping him fly the kite. He also helped Sara Netanyahu fly the kite.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अहमदाबाद में थे.. इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गाइड के तौर परनजर आए... गुजरात में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के साथ अहमदाबाद में पतंग उड़ाई. दोनों देश के नेता अहमदाबाद के साबरमती आश्रम भी पहुंचे थे. पीएम मोदी, इजरायली पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने पतंग उड़ाई. इस दौरान मोदी दोनों को पंतग के बारे में समझाते हुए भी नजर आए.