If exit polls are to be believed, Prime Minister Narendra Modi's BJP will win both Himachal Pradesh and Gujarat assembly elections. An aggregate of ten exit polls say the BJP will win 116 of Gujarat's 182 seats, one more than they scored in the 2012 polls. The Congress, according to the poll of exit polls, will manage to get 65 seats this time in Gujarat, an improvement of four seats since 2012. Himachal Pradesh, currently ruled by the Congress, will be easily won by the BJP with 47 of the hill state's 68 seats, according to an aggregate of eight exit polls.
देश में गुजरात चुनाव के बाद हिमाचल और गुजरात के एग्जिट पोल आ गए हैं ... 7 एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत का अनुमान जताया गया है... कांग्रेस के हाथ से हिमाचल भी छिनता जा रहा है.. औऱ गुजरात में भी कांग्रेस या यूं कहें की राहुल गांधी कमाल नहीं दिखा पाए हैं... 2019 से पहले यह नतीजे बेहद अहम साबित हो सकते हैं... अगर एग्जिट पोल नतीजों में बदल गए तो बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह एक बड़ी कामयाबी होगी... 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी के विजय रथ को रोकना कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन जाएगी... गुजरात में पाटीदार आंदोलन, 22 साल के शासन, जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर व्यापारी वर्ग की नाराजगी के बाद भी बीजेपी अगर बड़ी जीत दर्ज करती है तो पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी का कद और बड़ा हो जाएगा... कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के औपचारिक ऐलान से पहले गुजरात में पार्टी की हार कांग्रेस और राहुल गांधी के राजनैतिक करियर के लिए बड़ी निराश बन सकती है... राहुल ने गुजरात चुनावों के दौरान लगातार राज्य में अपनी सक्रियता बनाए रखी... अगर एग्जिट पोल की बात करें तो न्यूज 24- चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी के 135 सीटों तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है और कांग्रेस को 47 सीटें मिल सकती हैं... तो वहीं एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के ऑपिनियन पोल में बीजेपी को 2012 से भी अधिक 117 सीटें मिलने का अनुमान है... ऐसे में गुजरात का हाल कांग्रेस के लिए बयां करने लायक नहीं है... लेकिन वहीं कांग्रेस का इंटरनल सर्वे उसे जीत दे रहा है...