Gujarat assembly election's most accurate exit poll has come. Polling was held in the last phase of Gujarat elections today. Voting ended at 5 o'clock in the evening and with this, exit poll figures began to be released. Let us tell you that there was a tough fight between Congress and BJP in Gujarat. After the voting in the first phase on December 9, 14 votes were cast in the second phase. In the last elections, BJP got 115 seats in the Gujarat assembly, while Congress got 61 seats. The rest of the seats were part of the other. There are 182 seats in the Gujarat Assembly. Let's now see what this exit poll says.
गुजरात विधानसभा चुनाव के सबसे सटीक एग्जिट पोल आ गए है। गुजरात चुनाव के आखिरी चरण में आज मतदान हुआ। शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हो हुई और इसके साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े जारी होने शुरू हो गए. आपको बता दें गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली । 9 दिसंबर को पहले चरण में मतदान के बाद अब दूसरे चरण में 14 को वोट डाले गए. पिछले चुनाव में गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 115 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी. बाकी सीटें अन्य के हिस्से आई थीं. गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं.। आइए अब देखते है कि ये एग्जिट पोल क्या कहता है ।