Exit Poll Gujarat || अबकी बार Gujarat में Congress की सरकार || BJP की हार || Gujarat Election
क्या 22 साल बाद गुजरात में कांग्रेस की सत्ता आने वाली है..क्या मोदी के गुजरात में मोदी की हार होने वाली है...क्या गुजरात में कमल मुरझाने वाला है ये सवाल इसलिए क्योंकि एग्जीट पोल के सर्वे में, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के जो आंकड़ें आ रहे हैं..वो बीजेपी की नींद उड़ा सकते हैं। या यूं कहें कि 22 साल बाद गुजरात में कांग्रेस के हाथ सत्ता आ सकती है गुजरात चुनाव को लेकर हमनें 96 हजार लोगों की राय जानी, ये सर्वे 1 नवंबर से 09 दिसंबर के बीच किया गया। सर्वे में हमने गुजरात की जनता से अलग अलग सवाल किए जिनके जवाब जानकर बीजेपी को झटका लग सकता है। वहीं इस सर्वे के बाद कांग्रेस खेमा खुशी मना सकता है। गुजरात चुनाव में प्रचार के दौरान इस बार राहुल गांधी काफी मुखर नजर आए हैं। अपनी हर रैली में राहुल नोटबंदी, जीएसटी से लेकर बेराजगारी को मुद्दा बनाकर पीएम मोदी पर तेज हमले किए...इसिलिए हमने सबसे पहला सवाल लोगों से किया कि क्या राहुल गांधी की लोकप्रीयता गुजरात चुनाव से बढ़ी है। तो 72% गुजरात की जनता ने माना कि हां राहुल की लोकप्रीयता बढ़ी है...गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें इस बार, बीजेपी को 81 सीटें जबकि कांग्रेस को 98 सीटें मिलती दिख रही हैं..जबकि 03 सीटें अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही है...तो कुल मिलाकर क