Team India displayed a tremendous show in Kotla T20 match. Virat Kohli's team defeated New Zealand by 53 runs. While batting, Team India scored 202 in 20 overs. In reply, New Zealand managed just 149 runs. Rohit Sharma and Shikhar Dhawan played a good innings in Team India's victory. Both scored 80-80 runs. Virat Kohli also smashed an unbeaten 26 off 11 balls. After this, Chahal and Akshar Patel got 2-2 wickets each, Bhuvneshwar Kumar, Jaspreet Bumrah and Hardik Pandya bagged 1-1 wicket. During this match India set four big records. Lets know which they are.
फ़िरोज़ शाह मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। विराट कोहली की टीम ने कीवियों को 53 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 202 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 149 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार पारी खेली। दोनों ने 80-80 रन बनाए। विराट कोहली ने भी 11 गेंद में नाबाद 26 रन की तेज-तर्रार पारी खेली। इसके बाद युजवेद्र चहल और अक्षर पटेल ने 2-2, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस मैच के दौरान 4 बड़े रिकॉर्ड बने, आइए जानते हैं उन रिकार्ड्स के बारे में !