Rohit Sharma and Shikhar Dhawan showed batting power against New Zealand in first T-20 match at Firoz Shah kotlka. Both batsmen put on opening partnership of 158 runs which propelled India to a mammoth total of 202 runs. And then India restricted the Kiwis to 149-8 and take lead in the three-match series. One interesting thing that was witnessed in this match was both batsmen got out on 80 runs. However, with a partnerships of 158 runs Dhawan and Rohit set a several big records. Lets have a look at these records.
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली टी20 में गजब की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी निभाई। उनकी उस साझेदारी का ही असर था शुरुआत में लगातार कैच छूटने के बावजूद टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा का स्कोर बना डाला। वैसे एक बात खासी दिलचस्प रही कि दोनों भारतीय बल्लेबाज 80-80 रन बनाकर आउट हुए। वैसे 158 रनों की साझेदारी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कौन हैं ये तीन बड़े रिकॉर्डस, आइए जानते हैं |