India vs New Zealand: Sunil Gavaskar slams selectors for not choosing Ajinkya Rahane |वनइंडिया हिंदी

Views 21

India vs New Zealand ODI series is going on. The third match of the series will be played in Kanpur's green park stadium. Between the series the former player Sunil Gavaskar arose many questions on selection committee as well as on Captain Virat Kohi. Gavaskar said KL Rahul did not played any match in the series against Australia but he was still in the team, whereas one of the most deserving player i.e Ajinkya Rahane is out of the team, why this partiality is being done in the team?

टीम इंडिया फिलहाल न्यूज़ीलैंड के साथ सीरीज़ खेलने में व्यस्त है. इसके अलावा टीम में एकमात्र बड़ी समस्या जो आ रही है वह नंबर 4 की बल्लेबाज़ी को लेकर आ रही है. इस नंबर पर टीम में सबसे ज़्यादा प्लेयर्स बदले गए हैं. इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने चयन समिति व टीम प्रबंधकों को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा है कि बेहतर खिलाड़ी होने के बावजूद आख़िर क्यों अजिंक्य रहाणे टीम से बाहर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लोकेश राहुल ने एक भी मैच नहीं खेला बावजूद इसके वह टीम में बने रहे, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS