Team India's Player Gautam Gambhir claims that team India can play well in the test matches against Sri Lanka and do not need to take pressure. Gambhir claimed team India is no 1 and Srilanka's past performance doesn't shows that this match will be tough for team India.
गौतम गंभीर इन दिनों टीम में शामिल नहीं है लेकिन टीम की हर गतिविधि पर उनकी ख़ास नज़र रहती है. दरअसल गौतम गंभीर ने बताया कि टीम इंडिया को श्रीलंका से परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि श्रीलंकाई टीम भारतीय खिलाड़ियों को परेशानी में नहीं डाल सकती.