Ravi Shastri vs Sourav Ganguly: All you need to know about the BIG FIGHT | वनइंडिया हिंदी

Views 5

The fight between two former Indian cricket team captains turned uglier after Sourav Ganguly lashed out at Ravi Shastri saying that Shastri was "living in a fool's world" if he held him responsible for not getting appointed as the Indian team's coach. Saurav Ganguly was responding to Shastri's remarks following the appointment of Anil Kumble to the coveted post.

दादा और शास्त्री के बीच किस तरह तू तू मैं मैं किसी से नहीं छिपा। और इस बार भी दादा रवि शास्त्री को नहीं चाहते थे बल्कि उनकी पहली पसंद वीरेंद्र सहवाग थे। सलाहकार समिति में दादा के एक और साथी वीवीएस लक्ष्मण चाहते थे टॉम मूडी को कोच बनाना। दादा और वीवीएस दोनों को तब चुप हो जाना पड़ा जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का शास्त्री को समर्थन उन्हें कोच की कुर्सी दिला गया। यहां दादा ने वह चाल चली जो सिर्फ़ सौरव ही सोच सकते थे। कोच तो शास्त्री बन गए लेकिन उनके पर कतर दिए गए, क्योंकि राहुल द्रविड़ और ज़हीर ख़ान जैसे दो दिग्गजों को भी टीम इंडिया का बल्लेबाज़ी सलाहकार और गेंदबाज़ी सलाहकार बनाकर दादा ने शास्त्री का पॉवर कम कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form