Sourav Ganguly fights with Ravi Shastri over Zaheer Khan| वनइंडिया हिंदी

Views 1

The drama around the naming of the Indian cricket coach may be over with Ravi Shastri getting the nod, but there is still a lingering after effect with a media report emerging which claims that Sourav Ganguly was not convinced about the former all-rounder's appointment. Saourav Ganguly was a part of a three-member team which also included Sachin Tendulkar and VVS Laxman, which chose not just Shastri, but also bowling coach Zaheer Khan and batting consultant Rahul Dravid.

रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के बीच काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। लेकिन विराट कोहली ने शास्त्री के पिछले शानदार कार्यकाल को देखते हुए उनके नाम की सिफारिश की। उच्च पदस्थ सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शास्त्री की नियुक्ति को लेकर सहमत नहीं थे। लेकिन बाद में सचिन तेंडुलकर ने उन्हें मनाया। सचिन ने गांगुली से कहा कि टीम की ख्वाहिश को मानना चाहिए। यह भी पता चला है कि शास्त्री ने बॉलिंग कोच के लिए भरथ अरुण के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन गांगुली ने इसे खारिज करते हुए जहीर खान को इस पद पर नियुक्त कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form