Many times it happens that you go for the shaving and you realize that shaving cream is over. If you are in a hurry at that time then you can not understand what to do. There is no need to worry about it, there are many things at home that you can use like shaving cream. These things will not only give you a good shave but it will also soften your skin.
कई बार ऐसा होता होगा कि आप शेविंग करने जाते है और आपको पता चलता है कि शेविंग क्रीम खत्म हो चुकी है । अगर उस वक्त जल्दबाजी में हो तो ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाऐं । ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है , घर पर ही ऐसी कई सारी चीजे होती है, जिनका इस्तेमाल आप शेविंग क्रीम की तरह कर सकते है । ये चीजे न सिर्फ आपको एक अच्छी शेव देगा बल्कि इसे आपकी स्किन भी नर्म हो जाएगी ।