There are thousands of diseases in the world, some of which are less dangerous and some are very dangerous and deadly, such as cancer, TB etc. Some diseases are also incurable, in which the chances of survival of a human being are very less. These diseases include motor neuron, Stoneman syndrome, xeroderma pigmentosum, epidermodysplasia verruciformis ie tree man syndrome, etc. Apart from this, there are many such diseases, about which people are not even aware. One such disease is sepsis, also known as the 'mysterious disease', because most people are not even aware of it. According to the World Health Organization, millions of people worldwide fall prey to this disease and thousands of them die.
दुनिया में हजारों तरह की बीमारियां हैं, जिनमें से कुछ कम खतरनाक हैं तो कुछ बेहद ही खतरनाक और जानलेवा हैं, जैसे- कैंसर, टीबी आदि। कुछ बीमारियां तो लाइलाज भी हैं, जिनमें इंसान के जिंदा बचने की संभावना बेहद ही कम होती है। इन बीमारियों में मोटर न्यूरॉन, स्टोनमैन सिंड्रोम, एक्सरोडरमा पिग्मेंटोसम, एपीडर्मोडीस्प्लासिया वेरूसीफॉर्मिस यानी ट्री मैन सिंड्रोम आदि शामिल हैं। इसके अलावा बहुत ही ऐसी भी बीमारियां हैं, जिनके बारे में लोगों को कोई जानकारी ही नहीं है। ऐसी ही एक बीमारी है सेप्सिस, जिसे 'रहस्यमय बीमारी' भी कहा जाता है, क्योंकि अधिकतर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनियाभर में लाखों लोग इस बीमारी के शिकार होते हैं और उनमें से हजारों लोगों की मौत हो जाती है।
#Sepsis #Coronavirus