You love to wear shorts or mini dresses. But sometimes you do not have the time to go to a beauty parlor so that you can wax your legs. Another reason is, shaving or hair removal do not suit some women or they are allergic to them. For these reasons, these women can not wear their favorite mini dress on that day. In today's DIY video, learn how you are learning to make natural shaving cream at home, which are non-allergic and your legs will feel soft and beautiful.
आपको शॉर्ट्स या मिनी ड्रेस पहनना तो ज़रूर पसंद होगा. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके पास ब्यूटी पार्लर जाने का समय नहीं होता ताकि आप अपनी टांगों को वैक्स करवा सकें. इसके अलावा कई महिलाओं को शेविंग या हेयर रिमूवल सूट नहीं करता या उनसे उन्हें एलर्जी होती है. इन कारणों से ऐसी महिलाएं उस दिन अपनी पसंदीदा मिनी ड्रेस नहीं पहन पाती है. आज के इस डीआईवाई वीडियो में जानिए कि कैसे आप घर पर ही नेचुरल शेविंग क्रीम बनाना सीखा रहे है जिससे आपको कोई एलर्जी भी नहीं होगी और आपकी टाँगे कोमल और सुन्दर दिखेंगी.