Sindoor, सिन्दूर also called as “Kumkum” and “Vermillion” in English is being applied by Indian women in their hair parting and on the forhead since Vedic era. It is also considered as one of the 16 adornments (solah shringar) in Hinduism. But do you know the importnace and story behind the use of Sindoor by Indian ladies? If not than watch here Acharya Ajay Dwivedi ji explaning the importnace of applying sindoor in hair parting and correct way of applying it.
हिंदू महिलायें आमतौर पर सिन्दूर से अपनी मांग सजाती हैं। सिंदूर, एक स्त्री के विवाहित होने की निशानी है तथा इसे विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए लगाती हैं। इसे माथे पर बालों के बीच में लगाया जाता है। हिंदू धर्म में, इसे लगाने का हक केवल विवाहित महिलाओं को दिया गया है।पर सिन्दूर को लगाने के पीछे कईं पौराणिक महत्व हैं, इसके अलावा सिंदूर धारण करने के कई ऐतिहासिक प्रमाण भी मौजूद हैं। तो आइये आचार्य अजय द्विवेदी से जानते हैं उन महत्वपूर्ण कारणों के बारे में जिनकी वजह से सिन्दूर लगाया जाता है |