चावल फेंकने की रस्म विदाई से पहले क्यों होती है, चावल फेंकने की रस्म के पीछे क्या है मान्यता| Bolsky

Boldsky 2023-01-11

Views 120

शादी की हर एक रस्म खूबसूरत है और इन्हें पूरे रीति रिवाज से निभाया भी जाता है. वैसे तो आपने शादी की कई सारी रस्में देखी होंगी लेकिन आज हम जिस रस्म की बात कर रहे हैं उसमें अक्सर आप भी भावुक हो गए होंगे. हम बात कर रहे हैं दुल्हन के विदाई के पल की जो हर किसी को भावुक कर देता है. दुल्हन की विदाई के वक्त एक रस्म निभाई जाती है जिसमें दुल्हन विदा होते वक्त अपने पीछे चावल या खिल फेंकती है. यह रस्म होते हुए तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस रस्म को क्यों निभाया जाता है. अगर नहीं तो चलिए बताते हैं आपको इसके बारे में.

Every wedding ceremony is beautiful and they are also performed with full custom. By the way, you must have seen many rituals of marriage, but in the ritual we are talking about today, you too must have become emotional. We are talking about the moment of farewell of the bride which makes everyone emotional. A ritual is performed during the farewell of the bride in which the bride throws rice or flowers behind her while leaving. You must have seen this ritual many times, but do you know why this ritual is being performed? If not, then let us tell you about it.

#VidaiRitual #IndianWeddingRitual

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS