राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी एक्सपायरी मेडिसिन हैं। भाजपा में उनके शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनका डेट खत्म हो गया है। गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उनके साथ बेटे रोहित शेखर ने भी बीजेपी की सदस्यता ली। तिवारी दिल्ली में बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे और दोनों ने यहीं पर बीजेपी का कमल थामा।