रोजवैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में आरोपी TMC सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बनर्जी को CBI आज भुवनेश्वर में सीबीआइ कोर्ट में पेश किया गया। सुदीप के वकील राजदीप मजूमदार ने बताया कि कोर्ट में सुदीप ने खुद बताया कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाने पर लिया गया है क्योंकि उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ संसद में आवाजा उठाई थी। सुदीप के वकील ने कहा कि सीबीआइ कोर्ट के सामने सुदीप के खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत नहीं रख पाई है।