अमेरिका के फेडरल कोर्ट (संघीय अदालत) ने ट्रंप सरकार को करारा कानूनी झटका दिया है। अदालत ने सात मुस्लिम देशों पर वीजा प्रतिबंध लगाने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश पर देश भर में अस्थाई रोक लगा दी है। वाशिंगटन राज्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए जज जेम्स रॉबर्ट ने ये फैसला दिया और सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा की दलील को खारिज कर दिया। इस फैसले को लेकर ट्रंप सरकार की पहले से ही काफी आलोचना हो रही है। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप प्रशासन ने अदालत के फैसले को चुनौती देने की बात कही है।