नोटबंदी और कालेधन पर सरकार के फैसलों को सही बताते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। उन्होंीने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले विदेश में जमा कालाधन देश में वापस लाने का प्रयास किया और अब वह देश में मौजूद कालेधन को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना था कि पीएम मोदी की पूरी कोशिश है कि आने वाले समय में लोग कैशलेस इकोनॉमी की तरफ आगे बढ़ें। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि इस फैसले को वापस नहीं लिया जाएगा। उन्हों ने कहा कि वह इस मुद्दे पर विपक्ष की एकजुटता देखकर हैरान हैं। लेकिन उनकी ताकत कितनी है यह सब जानते हैं। देश की जनता सरकार के फैसले पर पीएम मोदी के साथ है।