कालेधन के खिलाफ नोटो बंदी के फैसले से देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता संसद से सड़क तक विरोध कर रहे हैं। लेकिन देश की 85 प्रतिशत सामान्य जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से खुश हैं। 'दैनिक जागरण' ने सर्वे एजेंसी मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट (एमडीआरए) के साथ मिलकर लोगों की नब्ज परखी और ये रिपोर्ट सामने आई। देश के बड़े शहरों में किए गए सर्वे में 18-25 आयु वर्ग के लोगों की मौजूदगी सबसे ज्यादा थी।