रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से सूखे की मार झेल रही बुंदेलखंड की धरती को तोहफा देने के लिए महोबा पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को सत्ता और विपक्ष का मुद्दा न बनाया जाए। हिंदुस्तान की मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाना यह सरकार का कर्तव्य है। मुस्लिम समाज में पढ़ें लिखे लोग, पढ़ी-लिखी महिलाएं हैं, उन्हें टीवी डिबेट में शामिल कीजिए, मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। कन्या भ्रूण हत्या करने वाला अगर हिंदू होगा तो उसे भी जेल जाना होगा।