अपनी एक दिवसीय यात्रा के तहत पंजाब पहुंचे पीएम मोदी ने आज बठिंडा में 926 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का शिलान्यास किया। इस मौके पर राज्य के सीएम प्रकाश सिंह बादल, डिप्टी सीएम सुखबीर बादल समेत कई मंत्री वहां मौजूद थे। इस दौरान पीएम ने सिंधु जल समझौते पर बोलते हुए कहा कि सिंधु, व्यास, सतलज और रावी नदी का पानी हिंदुस्तान का है और भारत के हक का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा।