शुक्रवार शाम पटना के दियारा घाट के नजदीक गंगा नदी नाव पलटने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर दुख जताया। नीतीश कुमार ने ये आश्वासन दिया कि इस हादसे की पूरी तरह और हर पहलू पर जांच की जाएगी, साथ ही कहा कि इस घटना से उन्हे गहरा सदमा लगा है।