समाजवादी पार्टी में आपसी लड़ाई जहां एक तरफ और तेज हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार दोनों पक्ष चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग में अपना दावा जता जल्द से जल्द निर्णय लेने की अपील कर रहे हैं। सोमवार को अखिलेश खेमे की तरफ से रामगोपाल यादव हलफनामा दायर करने के बाद एक बार फिर चुनाव आयोग पहुंचे। वहां पर जाकर उन्होंने चुनाव आयोग से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर जल्द से जल्द फैसला लेने का कहा है। मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल ने कहा कि क्योंकि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और अब नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, इसलिए चुनाव आयोग से इस बात की अपील की है कि उन्हें जो भी फैसला लेना है जल्द से जल्द लें। मुलायम सिंह के इस बयान पर कि समाजवादी पार्टी के अंदर एक शख्स है जो उनके बेटे अखिलेश को उकसा रहा है इस बारे में सवाल पूछे जाने पर रामगोपाल ने कहा कि मैं नेताजी के किसी भी बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।