मणिपुर में जारी आर्थिक नाकेबंदी की वजह से बिगड़ते हालात का जायजा लेने गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंफाल जा रहे हैं. उन्होंने बताया, 'हालात सामान्य करना राज्य सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है और उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राजमार्ग पर कोई नाकेबंदी नहीं हो। साथ ही कहा कि मणिपुर में जमीनी हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं और केंद्र सरकार चाहती है कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा, 'मैं राज्य सरकार से बात करूंगा और समस्या का समाधान खोजने की कोशिश की जाएगी।