आयकर विभाग के अधिकारियों ने चांदनी चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में छापेमारी कर कथित तौर पर 44 फर्जी अकाउंट होने का पता लगाया है। टैक्स अधिकारियों का कहना है कि 8 नवंबर के बाद से इन खातों में 100 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा कराए गए हैं। बीते 8 नवंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन से निपटने के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने का ऐलान किया था। अधिकारियों ने कहा कि नोटबंदी के ऐलान के बाद से ब्रांच में कुल 450 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। आयकर विभाग ने इन खातों को जब्त कर जांच शुरू कर दिया है। इस बाबत बैंक प्रबंधक से पूछताछ जारी है।