उड़ी हमले के बाद महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान के साथ अगर युद्ध होता है तो वो राष्ट्रहित में होना चाहिए नाकि सिर्फ वोट हासिल करने के लिए किया जाना चाहिए। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या उड़ी हमले के बाद उनकी पीएम मोदी से बात हुई है तो उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि शायद वो अभी पाकिस्तान से बात करने में व्यस्त हैं, जब वो फ्री हो जाएंगे तो शायद हमसे बात करेंगे।