संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है लेकिन नोटबंदी के मुद्दे पर आज भी लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। नोटबंदी के मुद्दे पर दोनों सदनों की कार्यवाही पिछले पांच दिनों से स्थगित हो चुकी है। विपक्ष फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा कर रहा है। दूसरी तरफ सरकार ने कहा है कि विपक्ष इस मामले पर कुतर्क करने की जगह चर्चा करे तो ज्यादा अच्छा होगा।