केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा आज अयोध्य पहुंचे हैं। यहां वो रामायण संग्रहालय स्थापना के लिए प्रस्तावित ज़मीन का मुआयना करेंगे। इस कदम को यूपी चुनावों से पहले हिन्दू वोट बैंक को लुभाने के लिए बीजेपी की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि महेश शर्मा का कहना है कि इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है और यह मोदी सरकार की पर्यटन विकास योजना का हिस्सा है।