नोटबंदी के सरकार के फैसले पर समूचा विपक्ष एकजुट है और जनता को हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाकर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है. 16 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए तमाम विपक्षी दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुद्दे पर काफी मुखर हैं. इस मामले पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी समेत तमाम विपक्षी दल एक सुर में बात कर रहे हैं और सरकार के फैसले को गैर जिम्मेदार बता रहे हैं। दूसरी तरफ सरकार का मानना है कि काले धन के खिलाफ देश में जो क्रांति शुरु हुई है और इस क्रांति के खिलाफ जो लोग सवाल उठा रहे हैं वे खुद सवालों के घेरे में खड़ा हो गए है और उनका ईमानदारी का चोला उतर गया है।