विवादित बयानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फंसे संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को विधानसभा में अशोभनीय टिप्पणियां कर दीं। इससे नाराज भाजपा सदस्यों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। जम ने भाजपा, बसपा पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर उन्हें ‘बादशाह’ कहते हुए तल्ख टिप्पणियां कीं। जिसका बीजेपी ने कड़ा विरोध किया।