राजकोट टेस्ट का चौथा दिन, लंच तक भारत 411/6

Dainik Jagran 2016-11-12

Views 5

राजकोट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक भारतीय टीम ने छ विकेट के नुकसान पर 411 रन बना लिए है। चौथे दिन 319 पर चार विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती घंटे में ही दो बड़े झटके लगे। 349 के स्कोर पर अजिंक्ये रहाणे के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा, रहाणे 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही कप्तान विराट कोहली भी पवैलियन लौट गए, विराट ने 40 रनों की पारी खेली। दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों का विकेट इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने लिया। 361 रनों पर ही भारत के छ खिलाड़ी आउट हो गए थे और क्रीज पर दोनों नए खिलाड़ी थे। लेकिन रिद्धिमान साहा और आर अश्विन ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को चार सौ के पार पहुंचाया। साहा और अश्विन 29-29 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए है और टीम का स्कोर है छ विकेट पर 411 रन। भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड के 537 रनों के जवाब में अभी 126 रन पीछे है और उसके चार खिलाड़ी शेष है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS