यूपी के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में आज सुबह एक जैकेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि दर्जन भर लोग झुलस गए है, जिन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, जिस फैक्टरी में आग लगी है वह साहिबाबाद के शहीद नगर के जयपाल चौक में स्थित है। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय काफी संख्या में कर्मचारी फैक्टरी में मौजूद थे। आग इतनी भयंकर लपटों के साथ लगी कि काबू पाने के लिए दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इतने बड़े हादसे से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है, हालात को काबू में करने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।