गुजरात के अहमदाबाद में आज पेंट की फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी बढ़ गई की उसने आस-पास की कई फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की पंद्रह गाड़िया आग बुझाने के काम में जुटी है। इन फैक्ट्रियों में भारी मात्रा में सॉल्वेंट और ऑयल मौजूद था, जिसके चलते आग लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर मौजूद फायर अधिकारी के मुताबिक चार से पांच फैक्ट्रियां में आग फैल चुकी है।